खेल

ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर हुए बड़े बदलाव, ऋषभ पंत की हुई बल्ले-बल्ले, ट्रेविस हेड ने लगाई बड़ी उछाल – Utkal Mail

नई दिल्लीः आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई उलटफेर देखने को मिले हैं। भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को बिना कोई मैच खेले एक पायदान का फायदा हुआ है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन के साथ लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान के साउद शकील टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

जो रूट बने हुए हैं नंबर एक, हैरी ब्रूक और केन विलियमसन का दबदबा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 889 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं। उनके बाद इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 874 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

यशस्वी जायसवाल चौथे, ऋषभ पंत छठे स्थान पर

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 851 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, ऋषभ पंत एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 801 बनी हुई है, लेकिन टेम्बा बावुमा के नीचे खिसकने के कारण पंत को यह फायदा हुआ है।

ट्रेविस हेड की शानदार वापसी, साउद शकील बाहर

दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं, जिसके चलते उनकी रेटिंग घटकर 798 हो गई है। इंग्लैंड के बेन डकेट 787 रेटिंग के साथ आठवें और श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 781 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने तीन पायदान की उछाल के साथ 756 रेटिंग हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया है। उनकी इस उछाल के कारण पाकिस्तान के साउद शकील, जो पहले दसवें स्थान पर थे, अब 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ेः India W vs England W T20: अमनजोत और रोड्रिग्स ने दिलाई भारत को 24 रन से जीत, देखें क्या बोलीं कप्तान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button