Delhi Double Murder : मालकिन की डांट से नाराज नौकर ने की मां-बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपत नगर में एक महिला और उसके बेटे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा कि मां और बेटे की चाकू मारकर हत्या की गई है। ये घटना देर रात में हुई। पुलिस डबल मर्डर मामले की जांच में शुरू कर दी है। मामले में हत्या का आरोप घर के नौकर पर लगा है। बताया जा रहा कि महिला के डांटने से नौकर गुस्से में था।
डबल मर्डर पर पुलिस ने क्या कहा
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक मां और उसके बेटे की घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से ही घर का नौकर गायब था। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि मालकिन के डांटने से नौकर आक्रोशित था।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर में ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देर रात मां-बेटे की हत्या से हड़कंप है। मृत महिला की उम्र करीब 42 वर्ष थी। महिला के साथ उनके 14 वर्षीय बेटे की भी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पूरी घटना देर रात की बताई जा रही। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपी नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से लॉक था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो वहां का हाल देख सन्न रह गई। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। पति की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बाद से घर का नौकर गायब था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नौकर को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी ने बताया कि वो मालकिन की डांट से नाराज था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।