यूपी बनेगा ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब, FICCI की खेल समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्चस्तरीय बैठक – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि प्रदेश को ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री गुरुवार को पिकप भवन में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) की खेल समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। बैठक में राज्य को वैश्विक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब के रूप में स्थापित करने में निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश केवल कृषि और उद्योगों का नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का भी नया केंद्र बनेगा। सरकार इस दिशा में हर निवेशक और नवाचार को प्रोत्साहित करने को तैयार है। बैठक में फिक्की खेल उप समिति यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पांडेय, फिक्की खेल समिति के अपर निदेशक अनिर्बन दत्ता और फिक्की खेल उप समिति यूपी चैप्टर की सह अध्यक्ष रचना गोविल ने प्रदेश में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को सशक्त बनाने के संबंध में अनेक रचनात्मक व व्यावहारिक सुझाव साझा किए। बैठक में इन्वेस्ट यूपी के सचिव विजय किरण आनंद, पिकप के प्रबंध निदेशक पीयूष वर्मा, संयुक्त निर्यात आयुक्त पवन अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः UP Monsoon: तराई और मध्य क्षेत्रों में जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी तेज बारिश, जानें ताजा अपडेट