खेल

IND vs ENG: कप्तान गिल ने खुला अपनी शानदार पारी का रहस्य, बताया कैसे की थी तैयारी – Utkal Mail

बर्मिंघम। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 269 रनों की यादगार पारी खेली। इस पारी में गिल ने 387 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के जड़े। इस शानदार प्रदर्शन के साथ गिल ने विश्व क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अपनी इस ऐतिहासिक पारी का रहस्य भी साझा किया।

आईपीएल से शुरू की थी टेस्ट की तैयारी

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन के बाद सोनी स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने आईपीएल 2025 के अंतिम चरण में ही इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। गिल ने बताया कि मैंने कुछ खास पहलुओं पर मेहनत की, जिसका नतीजा अब तक शानदार रहा है। आईपीएल के आखिरी कुछ हफ्तों से मैंने इस टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास शुरू किया था, और तीन पारियों के बाद लगता है कि मेरी मेहनत रंग ला रही है।

स्लिप में बेन डकेट का शानदार कैच लेने पर भी गिल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मैंने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया था, न कि स्लिप फील्डिंग की प्रैक्टिस पर। फिर भी, डकेट का कैच लेना सुखद अनुभव रहा। हमारी टीम मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया था कि फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले मैच में हमने कुछ मौके गंवाए थे, अगर ऐसा नहीं होता तो नतीजा अलग हो सकता था।

मैंने ठान लिया था कि विकेट आसानी से नहीं गंवाऊंगा

गिल ने आगे कहा कि टी20 से टेस्ट क्रिकेट में आना चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि टी20 में खेलने का तरीका अलग होता है। टेस्ट में आपको अपने दिमाग और शरीर को तालमेल के साथ तैयार करना पड़ता है। इसलिए मैंने पहले से ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। लीड्स टेस्ट में रन बनाना आसान था, लेकिन यहां पिच ने चुनौती दी। मैंने पिच को ध्यान से देखा और तय किया कि चाहे कुछ भी हो, मैं खेल को बीच में नहीं छोड़ूंगा।

यह भी पढ़ेः गुकेश ने कार्लसन को हराया, सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिटज में बनाई बढत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button