खेल

AUS vs WI 2nd Test: कैरेबियाई गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन से ढह गई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी – Utkal Mail

ग्रेनाडाः वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज में दूसरे टेस्ट मैच चल रहा है। कैरेबियाई गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया  के बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 286 रन ही बनाए। बारिश के कारण दिन में सिर्फ 66.5 ओवर का खेल हो सका, लेकिन इस छोटे से समय में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही कमजोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत दौप में बेहद ही दबाव में दिखी। टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कांस्टास ने 25 और उस्मान ख्वाजा ने 16 रन ही बनाए। दोनों ही खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तीसरे नंबर पर आए कैमरन ग्रीन ने 26 और ट्रैविस हेड ने 29 रन बनाकर कुछ खिलाड़ियों में खोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन ये खिलाड़ी भी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। खिलाड़ियों को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। स्मिथ एक बार फिर अपनी फॉर्म हासिल करने में असफल रहे।

कैरी और वेबस्टर ने संभाला मोर्चा

110 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी। ऐसे में बीयू वेबस्टर (60 रन) और एलेक्स कैरी (63 रन) ने छठे विकेट के लिए 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। इन दोनों के बाद कप्तान पैट कमिंस ने 17, नाथन लायन ने 11 और जोश हेजलवुड ने 10 रन जोड़े। मिचेल स्टार्क केवल 6 रन बना सके और स्मिथ के बाद वह दूसरे बल्लेबाज रहे, जो दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया। अल्जारी जोसेफ ने 15.5 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और सबसे ज्यादा प्रभावित किया। जेडन सील्स ने 2 विकेट लिए, जबकि शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने 1-1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया। पहले टेस्ट में शमार और सील्स ने कमाल दिखाया था, लेकिन इस बार अल्जारी जोसेफ ने कमान संभाली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

उस्मान ख्वाजा ने बनाया रिकॉर्ड

हालांकि उस्मान ख्वाजा इस मैच में केवल 16 रन बना सके, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। वह ऑस्ट्रेलिया के 16वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। 38 वर्षीय ख्वाजा ने 83 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में यह आंकड़ा छुआ, जिसमें उनके नाम 16 शतक भी शामिल हैं। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल करती है।

बारिश ने डाला खलल

पहले दिन बारिश ने खेल में रुकावट डाली, जिसके कारण केवल 66.5 ओवर का खेल हो सका। फिर भी, इस छोटे से समय में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर टिकी हैं। क्या वे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को सस्ते में समेटकर मैच में वापसी कर पाएंगे, या कैरेबियाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव बनाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ेः IND vs ENG: कप्तान गिल ने खुला अपनी शानदार पारी का रहस्य, बताया कैसे की थी तैयारी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button