खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि : कोल्हान के आदिवासी नववर्ष पर मनाते है काला दिवस
बोकारो: शहर के सेक्टर 12 बियाडा स्थित जयपाल नगर में आदिवासी हो समाज के लोगों ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीदों के स्मारक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि कोल्हान के आदिवासी नववर्ष पर काला दिवस मनाते है। क्योंकि एक जनवरी के दिन ही खरसावां हाट में 50 हजार से अधिक आदिवासियों की भीड़ पर ओडिशा पुलिस ने अंधाधुध फायरिंग की थी, जिसमें 25 से 30 हजार लोग शहीद हुए थे। इस सभा स्थल में संविधान सभा के सदस्य जयपाल सिंह मुंडा स्वतंत्रता अधिनियम के तहत आदिवासी क्षेत्रों के करार की जानकारी देने पहुंचने वाले ही थे, लेकिन पुलिस ने भीड़ को घेर कर बिना कोई चेतावनी दिये निहर्त्थ लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वक्ताओं ने आगे बताया कि खरसावां के इस ऐतिहासिक मैदान में एक कुआं था, भागने का कोई रास्ता भी नहीं था। कुछ लोग जान बचाने के लिए मैदान में मौजूद एकमात्र कुएं में कूद गए, पर देखते ही देखते वह कुआं भी लाशों से पट गया। आदिवासी समुदाय के लोग खरसावां को ओड़िशा में विलय किये जाने का विरोध कर रहे थे और खरसावां को बिहार में शामिल करने की मांग कर रहे थे। मौके पर रानी गोडसोरा, गंगाराम पुरती, जोका देवी, पुरूषोतम पुरती, सुकमती देवी, मधु देवी आदि उपस्थित थे।