Amarnath Yatra Accident: पहलगाम जाते समय अमरनाथ यात्रा में दुर्घटना, तीन बसों की टक्कर से 6 लोग घायल – Utkal Mail

जम्मू-कश्मीर: रामबन में बसों की टक्कर में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे छह श्रद्धालु मामूली रूप से घायल रामबन/जम्मू पांच जुलाई (भाषा) रामबन जिले में शनिवार को एक बस ने दो अन्य बसों को टक्कर मार दी जिससे अमरनाथ यात्रा पर जा रहे कम से कम छह श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं।
चंद्रकूट के पास हुई दुर्घटना
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिसने बाद में दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिले को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
शिविर से रवाना हुआ था तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था
अधिकारियों के मुताबिक, 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था दो अलग-अलग काफिलों में तड़के साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था। चौथे जत्थे में 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु और साध्वी तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि 4,226 तीर्थयात्री 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हुए जबकि 2,753 तीर्थयात्री 151 वाहनों में सवार होकर 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग से रवाना हुए।
ये भी पढ़े : Indian Navy की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं सब लेफ्टिनेंट पूनिया, विंग्स ऑफ गोल्ड से हुई सम्मानित