भारत
दिल्ली: एक ही कमरे तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक की हालत गंभीर – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक मकान में आज चार युवा बेहोशी हालत में मिले जिनमें तीन की मौत हो गई जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को फोन पर एक व्यक्ति ने कहा कि उनका भाई दरवाजा नहीं खोल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हे कमरे में चार युवक बेहोश मिले जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कमरे में एसी यूनिट और गैस सिलेंडर रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह गैस लीक थी या किसी और वजह से घटना हुई है।