खेल

बर्मिंघम में इंग्लैंड को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास : दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया – Utkal Mail

बर्मिंघम,एजेंसी। भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रौंदते हुए बर्मिंघम में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार बर्मिंघम में एजबेस्टन मैदान पर क्रिकेट टेस्ट मैच जीता है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। बर्मिंघम में शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम भी बन गई है।

भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे। आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) सात विकेट झटके। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 2 लाख


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button