खेल

फॉल्कंस टीम में जगह बनाने को दिखाया दम, इकना स्टेडियम पर आयोजित किया गया ट्रॉयल – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: बल्लेबाजी के लिए जहां खिलाड़ी पैड बांध कर अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे, तो वहीं गेंदबाज गेंद अपने हाथों में लेकर अपना दमखम दिखाने को तैयार थे। इस दौरान एक-एक कर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा। यह नजारा रविवार को शहर के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां लखनऊ फॉल्कंस की देखरेख में चयन ट्रायल आयोजित किया गया। लखनऊ फॉल्कंस प्रबंधन ने अंतिम सात खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया। चयन ट्रायल दो दिन होने हैं। पहले दिन आज प्रदेश भर 648 खिलाड़ी चयन ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे। सोमवार को बचे हुए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा। 

ट्रायल के दौरान फॉल्कंस के चीफ कोच मो. आमिर, बल्लेबाजी कोच कमलकांत कनौजिया, गेंदबाजी कोच इम्तियाज अहमद और फील्डिंग कोच मनोज सिंह ने खिलाड़ियों की स्किल को परखा एक-एक खिलाड़ी पर चयन समिति समेत प्रबंधन पदाधिकारियों की निगाहें लगी रही। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ट्रायल लेने वालों को प्रभावित किया। आयोजकों के अनुसार ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को छांटकर उनके बीच मैच कराए जाने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ेः MS Dhoni 44th Birthday: माही को पद्मश्री, पद्म भूषण से लेकर हॉल ऑफ फेम का सम्मान, थाला के नाम हैं ये 8 बड़े अवार्ड्स


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button