लोधेश्वर महादेव मेला : डीएम ने लापरवाही पर लगाई फटकार, बोले- मेला तैयारियों में कोई कमी न हो – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार : डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले मेला ऑडिटोरियम और बहोनिया तालाब का दौरा किया। डीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को इंटरलॉकिंग और शौचालयों के रंग-रोगन के निर्देश दिए। उन्होंने बहोनिया तालाब पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, रैंप और चेंजिंग रूम बनवाने के लिये कहा। डीएम ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को तालाब में पानी भरवाने, एंबुलेंस की तैनाती और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत द्वारा की जा रही बैरिकेडिंग में कमजोर बल्लियों के प्रयोग पर डीएम ने नाराजगी जताई और मोके पर कार्य करा रहे अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एएमए को बेहतर बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए। एसडीएम और सीओ को इस कार्य की निगरानी सौंपी गई। डीएम ने अभरन सरोवर पर सफाई और मजबूत जाल लगवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के पीछे स्थित शौचालयों में साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था सुधारने को कहा। साथ ही मंदिर परिसर में बंद हाई मास्क लाइटों को बदलने और महंत के महल के जर्जर छज्जे के नीचे जाल लगवाने के आदेश दिए।
उन्होंने जल हरी कुंड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और मेला परिसर से आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान चिन्हित की गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों के लिए रास्ते में जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए समाज सेवियों को प्रेरित किया जाय। एसपी ने सभी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये।
इस दौरान एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शशिकांत सिंह, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, जिला नोडल अधिकारी लव भूषण गुप्ता, बीडीओ रामनगर जितेंद्र कुमार, सूरतगंज देवेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार विजय कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान महादेवा राजन तिवारी, खाद्य विभाग से नीरद पांडेय, भगौती प्रसाद, ग्राम प्रधान राजन तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
धूम में गर्म पत्थर से परेशानी : निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को बताया कि मेले में लाखों श्रद्धालु लोधेश्वर महादेवा में पूजन दर्शन के लिए जुटती है। चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे पत्थर पर नंगे पैर घंटों कतार में लगे रहते हैं। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फर्श पर मैट डाल दी जाए या फिर बैरिकेडिंग के ऊपर छांव के लिए टीनशेड लगा दिया जाए तो काफी सहूलियत मिलेगी। इसको लेकर भी डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : 2 किलो 60 ग्राम मार्फीन समेत दबोचा बिहार का तस्कर