बिहार: एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन बताकर जिंदा जलाया, नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी – Utkal Mail

बिहार। पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से जलाकर हत्या कर दी गई। यह वारदात मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा गांव में होना बताई जा रही है, इस घटना में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मरने वालों में तीन महिलायें और दो पुरुष शामिल है। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, टेटगमा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन बताकर बेहरमी से मार डाला गया है। पांच लोगों को मारने में 200 से अधिक लोग शामिल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार के पांच सदस्यों को घेर कर पहले भीड़ ने इतना पीटा की वह सभी अधमरे हो गये, उसके बाद उन्हें जिंदा ही जला दिया गया। वहीं घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौंके पर पहुंच गई है।
जिन लोगों की हत्या हुई हैं उनमें बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं। इन सभी की हत्या तंत्र मंत्र का आरोप लगाकर की गई है।
DK Tax के कारण बिहार में अराजकता : तेजस्वी
इस घटना के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है, लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तेजस्वी यादव ने घटना की कड़ी निंदा की है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त, परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत।
विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत। भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत, भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस।