UP NEWS: चोट से नहीं लड़खड़ाएगा खिलाड़ियों का करियर, स्पोर्ट्स कॉलेज में बनेगा प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ियों का करियर अब लड़खड़ाएगा नहीं पाएगा। खिलाड़ियों की इंजरी दुरुस्त करने के लिए राजधानी के कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स साइंस एंड इंजरी मैनेजमेंट सेंटर बनाया जाएगा। यह सेंटर पीजीआई और केजीएमयू के चिकित्सकों की देखरेख में तैयार किया जाएगा। सेंटर में अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान चोटिल खिलाड़ियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। पांच हजार स्क्वायर फीट में 7 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सेंटर में खिलाड़ियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई जाएंगी। खेल विभाग की इस योजना को शासन ने हरी झंडी दे दी है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में अब तक एक भी ऐसा सेंटर नहीं है जहां पर खिलाड़ियों को लगने वाली चोट का इलाज हो सके। इस सेंटर में प्रदेश भर के सभी खिलाड़ी चोटिल होने पर नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ अपना इलाज भी करा सकेंगे। वहीं इंजरी मैनेजमेंट के साथ ही खिलाड़ियों को न्यूट्रीशंस की जानकारी भी दी जाएगी। सेंटर में खिलाड़ियों के फिट होने तक उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर सेंटर हेड के साथ ही सीनियर स्पोर्ट्स फीजियोथेरेपिस्ट, साइंटिस्ट, मसाजर सहित 30 से अधिक लोगों को विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर इलाज के लिए इस सेंटर को केजीएमयू और पीजीआई से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर वहां के चिकित्सक भी खिलाड़ियों के इलाज में मदद करेंगे। इस तरह का सेंटर उड़ीसा में मौजूद है। इसके अध्ययन के बाद प्रदेश में भी इस तरह के सेंटर खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सेंटर खोलने का निर्णय ले लिया गया है।
- 05 हजार स्कवायर फीट में बनेगा यह सेंटर
- 07 करोड़ पांच लाख रुपये होंगे इस पर खर्च
- 30 से अधिक पदों पर तैनाती का भेजा गया प्रस्ताव
प्रतियोगिता या अभ्यास करते समय कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। समय से सही इलाज न मिल पाने की दशा में कई बार खिलाड़ियों को अपने खेल से अलविदा कहना पड़ता है। सेंटर बन जाने से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। खिलाड़ी सही इलाज मिलने से वह दोबारा शानदार प्रदर्शन करने को तैयार होंगे।
अनिमेष सक्सेना, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज
यह भी पढ़ेः ZIM vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़ने वाले बने दूसरे बल्लेबाज