UP NEWS: वुशू खिलाड़ियों ने दिखाया दम, यूपी ने दस पदकों पर किया कब्जा – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: बुद्धम लामा के शानदार प्रदर्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश वुशू टीम के खिलाड़ियों ने हैदराबाद में जलवा बिखेरा। एक से छह जुलाई तक आयोजित हुई 24वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशू बालक और बालिका प्रतियोगिता में यूपी वुशू टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दस पदकों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और सात कांस्य पदक अपने नाम किए। इसमें गौतम बुद्ध नगर के बुद्धम लामा यूपी के स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होनें ताउलू के ननदाओ इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने ननक्वान इवेंट में रजत और ननगुन इवेंट में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । इस मौके पर उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।
एसोसिएशन महासचिव ने बताया कि इस टीम का कैंप लखनऊ में लगा था, जिसमें खिलाड़ियों को अमित रोसा और नेहा कश्यप ने प्रशिक्षित किया। उन्होंने आगे बताया कि सांडा वर्ग में आगरा के अनिरुद्ध चौहान ने 90 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। उलू में गौतम बुद्ध नगर के आर्यमान शर्मा ने सिंगल वेपन इवेंट में, लखनऊ के सुनिश रावत ने गुनशु में, लखनऊ की शगुन रावत ने क्वांगशु में और लखनऊ की ही मान्या ने विनचुन इवेंट में कांस्य पदक हासिल किए। इसके अलावा, सांडा में गौतम बुद्ध नगर के प्रियांशु चौधरी ने 75 किग्रा भार वर्ग में और मेरठ के प्रशांत ने 80 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए।
यह भी पढ़ेः UP NEWS: चोट से नहीं लड़खड़ाएगा खिलाड़ियों का करियर, स्पोर्ट्स कॉलेज में बनेगा प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर