आकाशदीप को तीसरे टेस्ट में कामयाबी के लिए परिजन ने दी शुभकामनाएं, बोली बहन- तुम पर गर्व है… – Utkal Mail

लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप को उनके परिवार ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उनकी मां को भरोसा है कि उनका बेटा इस बार भी 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करेगा। सोमवार को ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में आकाश के परिजनों ने उनकी तारीफ की और उम्मीद जताई कि वह एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।
एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके थे। उनकी इस उपलब्धि ने भारत को 336 रनों की शानदार जीत दिलाई, जिससे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हुई। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपनी इस सफलता को अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह को समर्पित किया, जो कैंसर से जूझ रही हैं।
अखंड ज्योति ने कहा, “आकाश ने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की, जिससे मुझे बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है। उसने पूरे देश का मान बढ़ाया है। वह सबसे छोटा भाई है, फिर भी मेरा बहुत ख्याल रखता है। जब मैं लखनऊ के अस्पताल में इलाज करा रही थी, तब आकाश रोजाना मुझसे मिलने आता था।” उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश ने उन्हें फोन किया था। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपने भाई के लिए संदेश में अखंड ज्योति ने कहा, “इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखो।”
बिहार के सासाराम के मूल निवासी आकाश दीप की मां लडुमा देवी ने बताया कि आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून दिखाया। उन्होंने कहा कि उनके पति, जो शिक्षक थे, आकाश को क्रिकेट खेलने से मना करते थे, लेकिन वह चुपके से खेलता रहा। अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “बेटा, ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो।”
आकाश के जीजा नितेश कुमार सिंह ने बताया, “आकाश मेरे बहुत करीबी है और हर बात मुझसे साझा करता था। वह पढ़ाई में भी तेज था, लेकिन उसका रुझान क्रिकेट की ओर था। वह पूरी लगन से खेलता और हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करता। उसी के दम पर उसे भारतीय टीम में जगह मिली।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आकाश लॉर्ड्स टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
‘जियो हॉटस्टार’ पर चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में आकाश ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “जब भी मैं गेंदबाजी करता हूं, मेरी बहन अखंड ज्योति की तस्वीर मेरे दिमाग में आती है। वह दो महीने से कैंसर से लड़ रही है। मेरा प्रदर्शन देखकर वह बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।” उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपनी बहन को समर्पित किया।
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने वाले आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ेः Bharat Bandh 2025: आज देशव्यापी हड़ताल, 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी होंगे शामिल, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद