भारत
गुजरात में हुआ बड़ा हादसा, महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल ढहा, तीन की मौत, कई वाहन भी गिरे – Utkal Mail

गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है। महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल जो वडोदरा के पादरा और आणंद जिलों को जोड़ने का काम करता है आज सुबह ढह गया। इस वजह से वहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय पुल से दो ट्रक, एक बोलेरो और जीप समेत चार वाहन नदी में गिर गए। आपको बता दें की पुल टूटने की वजह से एक टैंकर अभी भी पुल पर लटका हुआ है। इस घटना में अब तक 3 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक तीन लोगों को बचा भी जा चुका है। बता दें कि जब यह हादसा हुआ उसी समय मुजपुर समेत आसपास के गांवों के लोग तुरंत ही मौके पर जमा हो गई। इसके साथ ही पादरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव की कार्रवाई शुरू कर दी।
खबर अपडेट की जा रही है….