खेल प्रतियोगिताओं से सराबोर स्टेडियम: खेल कार्यालय की देखरेख में Sub Junior Sports,19 खेलों में दम दिखाएगे लखनऊ के खिलाड़ी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: मानूसन में राजधानी के स्टेडियम विभिन्न खेल आयोजनों से सराबोर रहेंगे। कहीं एथलेटिक्स के खिलाड़ी जीत के लिए दमखम लगायेंगे, तो कही रिंग में मुक्केबाज अपने पंच का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की देखरेख में 19 खेलों की जिला स्तरीय सब जूनियर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होने हैं। खेल विभाग ने इन प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के निर्देश दिए है। प्रतियोगिताओं के लिए तिथियों को प्रस्तावित कर दिया गया है। शहर के केडी सिंह बाबू, चौक, विनय खंड और विजयंत खंड स्टेडियम में विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। अगले हफ्ते इन खेल आयोजन की शुरुआत की तैयारी की गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार एथलेटिक्स (अंडर-20) , बैडमिंटन (अंडर-17 और 15), जिम्नास्टिक (अंडर-14 और 8), टेबल टेनिस (अंडर-17), टेनिस (अंडर-18 और 14), में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। बास्केटबॉल (अंडर-18), हैंडबाल (अंडर-19), बॉक्सिंग (अंडर-16), फुटबॉल (अंडर-18), वेटलिफ्टिंग (अंडर-15 और 20), पॉवर लिफ्टिंग (अंडर-18 से 23), ताइक्वांडो (अंडर-17, 14), क्रिकेट (अंडर-16), साइकिलिंग (अंडर-19) औ वुशू (अंडर-18 और 14) में बालक वर्ग के मुकाबले होंगे। वॉलीबाल (अंडर-18),हॉकी (अंडर-19) और कबड्डी में बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।
सभी मुकाबले जुलाई में ही खत्म हो जायेंगे। विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग की देखरेख में सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खेल प्रशिक्षक राजेश गौड़, अंसारी, रविकांत, अभिषेक सिंह, विजय पाठक, वैभव तोमर, तौहीद, कृप शंकर, सज्जाद, साधना, रंजीत राज, टिंकू, अरविंद कुश्वाहा, शत्रुघन लाल, रिजवान, तुषिता, राहुल, आसिफ, रोहित विक्रम और राम दास को तैनात किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने भी इन प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी कर ली है। इसके लिए जल्द ही जिला खेल संघों से बात की जायेगी।
ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीती इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज