Good News: दूर हुई खेलों में प्रशिक्षकों की कमी, प्रदेश भर में 21 खेलों के 61 अंशकालिक प्रशिक्षक तैनात – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: खेल विभाग की देखरेख में आउट सोर्सिंग पर 21 खेलों के 61 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की तैनाती प्रदेश के स्टेडियमों में की गई है। इनमें दो प्रशिक्षक राजधानी में तैनात किये गये हैं। तलवारबाजी कोच तुषिता सिंह विनय खंड गोमती नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण देंगी। वहीं हैंडबाल के इंटरनेशनल कोच मौ. तौहीद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हैंडबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार वॉलीबाल में तीन, तीरंदाजी में एक, टेबल टेनिस में दो, तलवारबाजी में दो, बैडमिंटन में सात, वुशू में एक, तैराकी में एक, भारोत्तोलन में तीन, स्वकैश में एक, शूटिंग में दो, फुटबॉल में दो, हैंडबाल में तीन, मुक्केबाजी में चार और ताइक्वांडो में दो प्रशिक्षक तैनात किये गए हैं।
यह भी पढ़ेः UP T20 League: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 17 अगस्त से इकाना में शुरू होंगे यूपी लीग के मुकाबले, जानें कब और कहां होंगे मैच