कावड़ियों के लिए बनेगा पार्किंग-क्राउड मैनेजमेंट प्लान, पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त कंट्रोल रूम से होगी लाइव मॉनीटरिंग – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : सावन के पावन पर्व पर शहर के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) बबलू कुमार ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया।
मनकामेश्वर मंदिर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मंदिर के पहुंच मार्ग पर लगीं स्ट्रीट लाइट की चेकिंग करके खराब लाइटें बदलने के नगर निगम को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय करके पार्किंग और क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया।
बुद्धेश्वर मंदिर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जोनल अधिकारी नगर निगम को साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जोनल अधिकारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए 14 टीमें तैनात की गई हैं। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित जिला प्रशासन कैम्प कार्यालय में पुलिस और जिला प्रशासन का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से मॉनिटरिंग की जाती है।
निरीक्षण में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जोनल अधिकारी नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : अमरनाथ यात्रा : जम्मू से रवाना हुआ 6482 तीर्थयात्रियों का नया जत्था, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु