भारत
दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप, लगातार दूसरे दिन कांपी धरती – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आये, कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हुई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा के झज्जर और रोहतक में भी महसूस किये गये हैं। इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के झटके इन जगहों पर महसूस किये गये थे।