विदेश

Israel-Hamas War : हमास ने कहा- विदेशी बंधक हमारे मेहमान, हालात सुधरने पर जल्द रिहा करेंगे…पुतिन ने की नेतन्याहू से बात – Utkal Mail


यरूशलेम। इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन है। हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं। हालात सुधरने पर हम इन्हें रिहा कर देंगे। हमास का कहना है कि वह इस्राइल सरकार की धमकियों से नहीं डरता है और उनके लड़ाके इसके लिए तैयार है। दरअसल, इस्राइली सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि लोग गाजा पट्टी छोड़ दें, इस्राइली सेना गाजा को तबाह कर देगी। इजराइल हमास जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कहा- रूस जंग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।​​​​

इजराइल का हमास-इस्लामिक जिहाद के सैन्य ठिकानों पर हमला, एक सैन्यकर्मी की मौत 
यरूशलेम। इजरायल की सेना ने हमास और इस्लामिक जिहाद से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमले किए जिसमें हमास का एक सैन्यकर्मी मारा गया। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, आईडीएफ ने हमास और जिहाद आतंकवादी संगठनों से संबंधित सैन्य ठिकानों के साथ ही गाजा पट्टी में आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए हमास आतंकवादी संगठन द्वारा इस्तेमाल किए गए एक बैंक पर हमला किया। इजरायली लड़ाकू विमानों ने हमास मुख्यालय पर भी हमला किया, जिसमें हमास का एक सैन्यकर्मी मारा गया। एपी की खबर के अनुसार, फिलिस्तीनियों ने इजराइल की ओर से दक्षिणी गाजा में भीषण हवाई हमले किये जाने की सूचना दी है, जहां उन्हें शरण लेने का आदेश दिया गया था। 

रायसी ने रूस-तुर्किये के राष्ट्रपतियों से गाजा पर इजरायली हमलों को रोकने का आग्रह किया
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सोमवार को रूस और तुर्किये के राष्ट्रपतियों के साथ अलग-अलग फोन कॉल में गाजा के खिलाफ इजराइली हमलों को रोकने के लिए तत्काल प्रयास करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। रायसी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करते हुए गाजा में सैन्य अभियानों को तेज करने और जारी रखने के लिए ”पश्चिमी देशों , विशेष रूप से अमेरिका द्वारा समर्थित” इजरायल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जोर देकर कहा, ”क्षेत्र में होने वाली बड़ी आपदा अमेरिका और इज़रायल के अन्य पश्चिमी समर्थकों की नीतियों का परिणाम है, जो विफलता के लिए अभिशप्त हैं।” पुतिन ने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र, जहां 2.0 लाख से अधिक असहाय लोग रहते हैं, के खिलाफ बड़े पैमाने पर इजरायली हमले ”किसी भी तरह से उचित नहीं हैं और उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए।  रायसी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ एक अन्य फोन पर बातचीत में संघर्ष के संभावित विस्तार की चेतावनी दी, और मुस्लिम दुनिया से ”गाजा के खिलाफ इजरायल के क्रूर हमलों को समाप्त करने और शहर पर घेराबंदी हटाने के प्रयास करने” का आह्वान किया। 

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इजराइली घेराबंदी की तुलना नाजी जर्मनी से की, इजराइल ने सैन्य निर्यात रोका 
बोगोटा (कोलंबिया)। हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी की इजराइली घेराबंदी की तुलना नाजी जर्मनी की कार्रवाइयों से करने के कोलंबिया के राष्ट्रपति के ऑनलाइन संदेशों को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया और इजराइल ने कोलंबिया को सैन्य साजोसामान का निर्यात रोक दिया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गाजा में कार्रवाई को लेकर इजराइल की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका देश इज़राइल के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित कर सकता है। वहीं उनके विदेश मंत्री ने सुझाव दिया है कि इजराइल के राजदूत को देश छोड़ देना चाहिए।

रविवार को प्रकाशित एक बयान में, इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का हालिया बयान ‘‘यहूदी विरोधी भावनाओं को भड़काता है और कोलंबिया में रह रहे यहूदी समुदाय की सुरक्षा को खतरा है।’’ इजरायली सरकार ने कहा कि कोलंबिया के राजदूत को एक बैठक में बुला कर बता दिया गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग निलंबित कर दिया जाएगा। कोलंबिया के वर्तमान में इजराइल और फलस्तीनी प्राधिकरण, दोनों के साथ राजनयिक संबंध हैं और पिछले दो दशकों से यह लातिन अमेरिका में इजराइल के करीबी साझेदारों में से एक रहा है। 

ये भी पढ़ें : ब्रसेल्स में गोलीबारी, स्वीडन के दो नागरिकों की मौत…बेल्जियम प्रधानमंत्री ने बताया ‘आतंकवादी’ हमला 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button