मनोरंजन

Hum Dono Song Out: राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' का गाना रिलीज, सलमान खान और भाग्यश्री का मिला साथ – Utkal Mail


मुंबई। सलमान खान और भाग्यश्री ने राजवीर देओल और पलोमा की आने वाली फिल्म दोनों का टाइटल ट्रैक रिलीज किया। फिल्म दोनों का टीजर कुछ दिन पहले सामने आया था। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन ने जियो सिनेमा के साथ मिलकर बनाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बड़जात्या ने किया है। फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय की म्यूजिकल तिकड़ी ने दिया है। 

फिल्म में 8 गाने है और जिसमें से टाइटल ट्रैक अब सामने आ चुका है। इस गाने को सलमान खान और भाग्यश्री ने ऑनलाइन रिलीज किया है। गाना मासूम प्यार की झलक पेश करता है। इरशाद कामिल द्वारा लिखें गए इस गाने की एनर्जी जबरदस्त है। फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं।

इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी। उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है।

राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- Welcome 3: क्रिसमस 2024 के अवसर पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल, कॉमेडी का मिलेगा फुल डोज




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button