बाहुबली के कटप्पा की पत्नी की सुंदरता का नहीं है कोई जवाब, खूबसूरती और हॉटनेस से कर देती है लाखों दिलो को घायल – Utkal Mail
Katappa’s wife: बाहुबली के कटप्पा की पत्नी की सुंदरता का नहीं है कोई जवाब, खूबसूरती और हॉटनेस से कर देती है लाखों दिलो को घायल, दक्षिण भारत की सबसे सुपरहिट फिल्म बाहुबली फिल्म लोगो सबसे पसंदीदा फिल्मो में से एक है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, लेकिन इस फिल्म में कटप्पा जैसा अभिनय किसी ने किया है। कटप्पा का किरदार मशहूर अभिनेता सत्यराज ने निभाया था. जो अपनी इस फिल्म के बाद काफी सुर्खियों में नजर आ रहे है। हालांकि इन दिनों वो एक बार फिर वो अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में नजर आ रहे है, आइये आपको भी कराते है उनकी खूबसूरत पत्नी का दीदार
कटप्पा की पत्नी दिखती हैं कमाल
मशहूर अभिनेता सत्यराज इन दिनों अपनी पत्नी को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रहे है। जिसने भी कटप्पा की पत्नी को देखा तो वह उनको देखता ही रहा गया। वह इतनी ज्यादा खूबसूरत है। की सबकी निगाहें उनकी पत्नी पर टिक जाती हैं, जो सादगी में भी अभूतपूर्व लगती हैं। कटप्पा की पत्नी की सुंदरता को देख लोग कह रहे है की उनकी खूबसूरती के आगे साऊथ की हसीनाएं भी फीकी हैं।
यह भी पढ़े: गुलाब की खेती से होगा कम लागत में अधिक मुनाफा, सालाना होगी लाखों में कमाई, जाने कैसे करे खेती
बला की खूबसूरत है कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी

आपको जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में एक्टर को अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ एक फंक्शन में शिरकत करते हुए देखा गया जहां लोगों की नजरें कटप्पा की पत्नी पर गईं. कटप्पा की पत्नी माहेश्वरी को पहली नजर में देखते ही लोगों के दिल की धड़कनें तेज़ हो गयी। हर कोई कहने लगा कि माहेश्वरी से ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है। उनकी सादगी और खूबसूरती पर दिल हार बैठे लोग।
यह भी पढ़े: रूप की रानी लगती है संजय दत्त की पत्नी, ढलती जवानी में भी लगती है बेहद हॉट, तस्वीरें देख धड़क उठेगा दिल
फ़िल्मी चकाचौंध से कोसो दूर रहती है माहेश्वरी

आपको जानकारी के लिए बता दे की सत्यराज और माहेश्वरी ने साल 1979 में शादी के बंधन में बंध गए जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। माहेश्वरी खुद को किसी भी लाइम लाइट से दूर रखती है, साथ ही वह सादगी पूर्ण जीवन जीती है। और पिछले 44 सालों से यह दोनों बहुत खूबसूरत तरीके से अपना रिश्ता चलाते नजर आ रहे हैं।