Vivo जल्द ही लॉंच करेगा अपना सबसे खूबसूरत दिखने वाला स्मार्टफ़ोन लुक से कीकर फ़ीचर्स तक सब बवाल – Utkal Mail
वीवो (Vivo) की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल वीवो जल्द ही अपना Vivo V29e 5G नाम का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। देखकर लग रहा है कि इसका डिजाइन शानदार होने वाला है। इसके आलावा टीजर को आधिकारिक वीवो इंडिया वेबसाइट पर दिखाया गया है।
सामने आई डिजाइन
टीजर में स्मार्टफोन के पीछे का डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें देखने से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट मिलता है। मिडिया खबरों में स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताया गया है।
Vivo V29e 5G Camera
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V29e 5G के रियर पर 64MP का मुख्य कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए ऑटोफोकस क्षमताओं के साथ 50MP का कैमरा मिलता है। Vivo V29e 5G में सेंट्रल पंच होल में फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।

इसे भी पढ़ें- Komaki ने लॉंच किया अपना Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160 किमी के तगड़े रेंज के साथ लुक में शानदार
Vivo V29e 5G Expected Price
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V29e 5G की अनुमानित कीमत करीब 30,000 रुपये रहने वाली है। स्मार्टफोन को वेरिएंट पहला 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होने की उम्मीद है। जानकारी दी जा रही है कि V29e 5G में स्नैपड्रैगन 480 5G या स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट मिल सकता है।