टेक्नोलॉजी

Cute कलर में आ रहा Samsung का शानदार Smartphone, लुक देख फैंस हुए दीवाने, कैमरा क्वालिटी भी है जेब्रालटर – Utkal Mail


Cute कलर में आ रहा Samsung का शानदार Smartphone, लुक देख फैंस हुए दीवाने, कैमरा क्वालिटी भी है जेब्रालटर, Samsung ने मार्च में Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट कलर में पेश किया गया था. फोन अभी तक तीन कलर्स में ही उपलब्ध था।

लेकिन जिनको व्हाइट कलर में फोन चाहिए था, वो निराश थे. लेकिन उनकी निराशा दूर करने के लिए कंपनी ने 6 महीने बाद व्हाइट कलर में फोन पेश करने का फैसला किया है।

नए कलर में नजर आएगा Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A54 जल्द ही नए कलर में आ रहा है. कंपनी ने X पर एक टीजर पेश किया है, जिसमें फोन के बैन पैनल का खुलासा किया है. इसका डिजाइन वैसा ही है. बैक पैनल व्हाइट पेंटजॉब में नजर आ रहा है जबकि साइड फ्रेम सिल्वर कलर का है. पीछे की तरफ उभरते हुए तीन कैमरे हैं।

Cute कलर में आ रहा Samsung का शानदार Smartphone, लुक देख फैंस हुए दीवाने, कैमरा क्वालिटी भी है जेब्रालटर

यह भी पढ़े:- iQOO का शानदार स्मार्टफोन Z7 Pro हुआ लॉन्च, किफायती कीमत के बाद भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए सेल पर क्या है ऑफर

Samsung Galaxy A54 का शानदार स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A54 एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.54-इंच sAMOLED डिस्प्ले है. यह IP67-प्रमाणित है, जिससे यह धूल और जल से सुरक्षित होता है. इस स्मार्टफोन में 50MP OIS-सक्षम मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, और 5MP डेप्थ यूनिट शामिल हैं. गैलेक्सी A54 को Exynos 1380 प्रोसेसर पावर देता है, जो इसे अद्वितीय प्रदर्शन प्राप्त करने में मदद करता है। इसकी 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

image 190

Cute कलर में आ रहा Samsung का शानदार Smartphone, लुक देख फैंस हुए दीवाने, कैमरा क्वालिटी भी है जेब्रालटर

यह भी पढ़े:- मार्केट में आ रहा है Xiaomi का जबरदस्त स्टाइलिश स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश लुक देख लगेगा जादू

Samsung Galaxy A54 भरपूर स्टोरेज के साथ इन कीमतों पर होगा उपलब्ध

Samsung Galaxy A54 Awesome White Color की उपलब्धता का खुलासा नहीं हो पाया है. फोन पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन स्टॉक में नहीं है. फोन के  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button