Bareilly: पढ़ाई के साथ-साथ कैसे करें कमाई? ये वाला बिजनेस करके होगा फायदा ही फायदा – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल और राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम ने कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई के सहयोग से दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ रंजीत सिंह ने बताया कि छात्र मशरूम की खेती अपने किचन से शुरू कर सकते हैं। मशरूम उत्पादन एक ऐसा व्यवसाय है जो जो पढ़ाई के साथ बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। एक सामान्य व्यक्ति भी मशरूम उत्पादन की एक फसल से एक बार में 50 हजार से ज्यादा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रो. डॉ. राजीव यादव ने बताया कि मशरूम को भोजन के रूप में प्रयुक्त करना आज समय की आवश्यकता है। अनियमित दिनचर्या और जंक फूड इत्यादि के सेवन से न जाने कितने ही बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। मशरूम का सेवन ऐसी घातक बीमारियों का एक उचित इलाज भी है।
प्रगतिशील किसान एवं मशरूम विशेषज्ञ राजकुमार ने विद्यार्थियों को कंपोस्ट तैयार करना सिखाया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक खरे, डॉ. ब्रजेश चंद्र शर्मा, डॉ. आशा रानी, डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, डॉ. नीरज मलिक, विनय कुमार, संजय कुमार, रागिब हुसैन, शालिनी सक्सेना, स्वयंसेवक शशांक गंगवार, विकास शर्मा, हेमंत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, सचिन कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मियां बीवी और दामाद की तिकड़ी पहले करती थी रेकी, फिर पल भर में लाखों रुपये लेकर चंपत