विचार
दाह संस्कार हेतु लकडीयां मुहय्या करवाएंगें समाजसेवी दिलीप एवं अजय
दाह संस्कार हेतु लकडीयां मुहय्या करवाएंगें समाजसेवी दिलीप एवं अजय
बरगढ़-शहर एवं आसपास के गांव के लोग अपने आत्मीय जनों कि मुत्योपरांत अंतिम संस्कार हेतु जीरा नदी के तट पर स्थित स्वर्गद्वार पर ही निर्भर करते हैं। विगत कई दिनों से यहां दाह संस्कार के लिए लकड़ी का अभाव देखा जा रहा था। कई अनुष्ठान अथवा व्यक्ति विशेष द्वारा लकड़ी की समस्या की ओर जिला प्रशासन का लगातार ध्यानाकर्षित करवाया जा रहा था। परंतु समाजसेवी दिलीप सांवड़ीया एवं अजय रेखानी ने इस संवेदनशील मुद्दे की गंभीरता को महसूस करते हुए इसके समाधान हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाया । उन्होंने बरगढ़ प्रतिनिधि एमडी असलम को बताया कि बरगढ़ पौर परिषद अंतर्गत किसी जरुरतमंद को दाह संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता पडने पर वे दिलीप सांवडीया को 98612 41455 अथवा अजय रेखानी को 9437054326 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। श्री सांवडीया एवं श्री रेखानी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग हेतु बरगढ़ नगरपाल का आभार व्यक्त किया है। दोनों समाजसेवीयों के इस सहयोग के लिए सभी वर्गों में प्रशंसा की जा रही रही है।