टेक्नोलॉजी

AWS पर स्विफ्टचैट कन्वर्सेशनल एआई प्लेटफॉर्म का विकास  – Utkal Mail


नई दिल्ली। भारतीय एजुकेशन टेक्नोलॉजी (एडटेक) सोशल एंटरप्राइज, कॉन्वेजीनियस ने एडब्लूएस पर सरकारी स्कूलों और कम फ़ीस वाले प्राइवेट स्कूलों के लिए एक कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट प्लेटफॉर्म स्विफ्टचैट का विकास किया है।

अमेज़न वेब सर्विसेज (एडब्लूएस) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज बताया कि विश्व की इस अग्रणी क्लाउड सेवा के साथ स्विफ्टचैट का उद्देश्य भारत में 10 करोड़ से ज़्यादा विद्यार्थियों को 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पर्सनालाइज्ड लर्निंग सामग्री प्रदान करने वाले 53 से अधिक कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट्स का उपयोग कर के-12 स्कूल के विद्यार्थियों के अध्ययन में सुधार लाना है। 

1.9 करोड़ डिवाइस में 12.4 करोड़ विद्यार्थियों के प्रोफाइल के साथ स्विफ्टचैट प्लेटफॉर्म का उपयोग करके सरकारी स्कूल एक ऑम्नीचैनल चैटबॉट बना सकते हैं, जो विद्यार्थियों को पर्सनालाइज्ड लर्निंग जैसे क्यूरेटेड वीडियो और सिंगल एआई-इनेबल्ड चैटबॉट संवाद द्वारा कंटेंट को पढ़ने में मदद करता है।

 पर्सनालाइज्ड लर्निंग के अलावा, स्विफ्टचैट स्कूल प्रशासकों को शिक्षक प्रशिक्षण एवं डेटा पर आधारित निर्णय लेने में समर्थ बनाता है, जिसमें एक स्वस्थ शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में संसाधन की ज़रूरतों का अवलोकन करने और उन्हें पूरा करने की क्षमता भी शामिल है।

एडब्लूएस के साथ कॉन्वेजीनियस राज्य सरकारों को विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। यह एक केंद्रीकृत सिस्टम है, जो विद्यार्थी के नामांकन, भागीदारी और लर्निंग की प्रगति पर नज़र रखने में मदद करता है।

वीएसके अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है, और पूरे भारत में 15 लाख सरकारी स्कूलों के 95 लाख शिक्षकों का सहयोग करता है। कॉन्वेजीनियस द्वारा विकसित वीएसके टूलकिट, जिसमें स्विफ्टचैट प्लेटफॉर्म पर कई संवादपूर्ण एआई चैटबॉट हैं, के गुजरात में सफल पायलट के बाद इसे गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित 14 राज्यों में स्थापित किया गया है। स्विफ्टचैट स्कूलों से विभिन्न डेटा बिंदुओं को कैप्चर करता है, जो राज्य में पढ़ने, समझने और अंकगणित के कौशल जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों की लर्निंग में आने वाली कमी के बारे में जानकारी देते हैं, और उन्हें स्कूल, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शिक्षा में सुधार लाने में समर्थ बनाता है। 

ये भी पढ़ें- जेन एक्स ‘मिलेनियल्स’ पेशेवर AI का फायदा उठाने के लिए उत्सुक : रिपोर्ट 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button