बीएसएल में एसएमएस-2 के स्लैग यार्ड के क्रेन संख्या-4 की कमिशनिंग
बोकारो – एसएमएस-2 के स्लैग यार्ड के क्रेन संख्या-4 की कमिशनिंग बीएसएल के अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी द्वारा की गई. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एम आर गुप्ता, महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एच पी यादव, महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एस आर सिंह सहित एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
विगत कुछ वर्षो से स्लैग यार्ड के क्रेन संख्या-4 में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण इसका परिचालन नहीं हो रहा था. एसएमएस-2 के क्रेन विद्युत एवं यांत्रिकी इकाई के कर्मियों ने इस क्रेन को परिचालन में लाने की योजना बनाई. कर्मियों ने इस क्रेन के पुराने स्पेयर पार्ट्स को अपने आंतरिक संसाधनों से बदला तथा रिपेयर किया जिसके उपरान्त इसका ट्रायल किया. ट्रायल में सफल होने के उपरान्त इसकी कमिशनिंग की गई. क्रेन संख्या-4 की सफल कमिशनिंग पर वरीय अधिकारियों ने इस कार्य से जुड़े टीम के सदस्यों को बधाई दी