टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर न करें ये गलतियां नहीं तो अकाउंट हो जाएगा बैन – Utkal Mail


आज हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में कोई एप हो ना हो पर WhatsApp जरूर होता है पर कुछ गलतियों की वजह से WhatsApp हमारे अकाउंट को बैन कर देता है। जिसके बाद हम परेशान होजाते है।

दरअसल, हर बड़ी कंपनी यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अपनी  प्राइवेसी और सुरक्षा नीतियों में बदलाव करती रहती हैं। जानकारी के अनुसार WhatsApp ने भी अब अपनी नीतियों में कुछ बदलाव कर दिए है। आज हम आप को बताएंगे 5 बड़ी गलतियों के बारे में जो आप को WhatsApp पर कभी नहीं करनी चाहिए नहीं तो आप का अकाउंट भी बंद हो सकता है। 

बल्क मैसेज से बचें
वॉट्सएप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यह उन खातों का पता लगाता है और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स की रिपोर्ट का उपयोग करता है।

ब्रॉकास्ट लिस्ट 
WhatsApp पर किसी यूजर को ज्यादा मैसेज भेजने पर वह परेशान हो सकता है और रिपोर्ट कर सकता है। जिसके बाद WhatsApp आपका अकाउंट को बंद कर सकता है।

ग्रुप में शामिल न करें
जो यूजर्स आपके ग्रुप में नहीं होना चाहते है उन्हों ग्रुप में शामिल न करें, साथ ही, यदि किसी ने ऐसा करने से मना किया हो, तो संदेश भेजने से बचें. आपको अन्य यूजर्स की रिपोर्ट के आधार पर ब्लॉक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 16 साल की भारत की बेटी ने बनाई अपनी AI कंपनी, पिता से मिली प्रेरणा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button