टेक्नोलॉजी

Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर राज – Utkal Mail


Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर राज, आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। पिछले काफी समय से इस फोन को लेकर खबरें सामने आ रही थीं और अब सभी खबरों पर विराम लग चुका है। इस फोन का डिजाइन क्लैशैल स्टाइल में है। इसमें 12 जीबी की रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। तो आइये जानते Oppo Find N3 Flip के कीमत और कैमरा के बारे में सम्पूर्ण जानकीरी।

Oppo Find N3 Flip Specification And Features

यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 मौजूद है जो ColorOS 13.2 स्किन पर आधारित है। इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी (1080×2520 पिक्सल) एलटीपीओ AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है। पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। बाहर यानी कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह 3.26 इंच AMOLED डिस्प्ले (382×720 पिक्सल) है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। Oppo Find N3 Flip में 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर राज

यह भी पढ़े:- Vivo X90 Pro: स्मार्टफोन की दुनिया में Vivo का यह शानदार स्मार्टफोन कर रहा लाखों दिलो पर राज, फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी भी…

Oppo Find N3 Flip Camera Qwality And Battery Power

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर है। इसका पहला Sony IMX890 सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा Sony IMX581 सेंसर है जो f/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है। यह अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसमें तीसरा Sony IMX709 सेंसर है जो f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है। 

image 560

Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर राज

यह भी पढ़े:- Vivo Y200: शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी पॉवर के साथ Vivo जल्द लॉन्च करेगा नया 5G स्मार्टफोन, इन खूबियों से करेगा दिलो पर…

Oppo Find N3 Flip Price And Offer

Oppo Find N3 Flip को भारत में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे 94,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक, स्लीक ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे 22 अक्टूबर शाम 6 बजे से Oppo के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Oppo यूजर्स को एक्सचेंज पर 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं, 12,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button