मनोरंजन

Sapna Choudhry का ये शानदार डांस लाखों फैंस के दिलो में मचा रहा खलबली, वीडियो देख बूढ़ो के भी छूट गए पसीने, देखिये – Utkal Mail


Sapna Choudhry का ये शानदार डांस लाखों फैंस के दिलो में मचा रहा खलबली, वीडियो देख बूढ़ो के भी छूट गए पसीने, हरियाणा से लेकर बॉलीवुड तक अपने देसी ठुमकों से लोगों को दिवाना बनाने वाली Sapna Choudhary का डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहता है, उनके डांस के लोग इतने दीवाने है कि उनके शो को देखने फैंस की भाड़ ऐसे एकत्र हो जाती है कि प्रशासन को भी संभालना मुश्किल हो जाता है। फिर बात चाहे हरियाणा की हो या राजस्‍थान, या किसी दूसरे राज्य की, वो जहां भी जाती हैं, पूरा का पूरा शहर गांव उन्‍हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है।

सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों को दिलायी पॉपुलैरिटी

हरियाणवी गानों की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में सपना चौधरी का बड़ा योगदान है. डांसर और सिंगर सपना चौधरी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो हमेशा चर्चा में बने रहते है जो तेजी से वायरल होते है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर आग लगा है। जो करीब छह साल पुराना 2017 का है।  वायरल हो रहा गाना सपना चौधरी के राजस्‍थान के सीकर में डांस शो का है। जिसमें सपना नीले रंग के सूट में पहनकर सिर पर पल्‍लू ओढ़े नजर आई थी। घूघंट के साथ सपना जैसे गी स्‍टेज पर परफॉर्म करने आती है तो लोग बेकाबू होकर उनकी ओर टूट पड़ते है।

Sapna Choudhry का ये शानदार डांस लाखों फैंस के दिलो में मचा रहा खलबली, वीडियो देख बूढ़ो के भी छूट गए पसीने, देखिये

यह भी पढ़े:- Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

सपना चौधरी के वायरल डांस ने जीता लाखो फैंस का दिल

हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary के देसी डांस ने जीता लोगों का दिल, यहाँ देखिए वायरल विडियो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कई वीडियो काफी वायरल होते हैं, हर कोई उनके साथ डांस करने को उतावला हो जाता है। सपना ने इस जगह पर अपने लटके झटके सो लोगों का दिल जीत लिया था। सपना ने सीकर में सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ के द्वारा गाए गाने ‘तेरी लत लग जागी’ पर परफॉर्म किया था। इस वीडियो को जैसे ही ‘त्र‍िमूर्ति कैसेट्स’ के चैनल पर अपलोड किया तुंरत ही तेजी से वायरल हो गया था।

Sapna Choudhry का ये शानदार डांस लाखों फैंस के दिलो में मचा रहा खलबली, वीडियो देख बूढ़ो के भी छूट गए पसीने, देखिये

यह भी पढ़े:- Latest Gold Mangalsutra Design: भाभियों और आंटियो के सौंदर्य में चार चाँद लगा देंगे ये मंगलसूत्र के प्यारे डिज़ाइन, देखिये

सपना चौधरी का ये डांस तेजी से वायरल

सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सूट में बहुत ही मस्त डांस कर रही है, बीते छह साल में सपना के इस डांस वीडियो को अब तक  34 मिलियन यानी 3 करोड़ 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button