'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों ने थिएटर में पटाखे फोड़कर किया बवाल, मची भगदड़… वीडियो वायरल – Utkal Mail
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के एक फिल्म थिएटर में ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों ने पटाखे जलाए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात को मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमा की है।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के एक फिल्म थिएटर में ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों ने पटाखे जलाए।@BeingSalmanKhan #Nasik#Tiger3 pic.twitter.com/3xTdit7DCv
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) November 13, 2023
अधिकारी ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों के एक समूह ने थिएटर के अंदर पटाखे चलाए, जिससे फिल्म देख रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान का पता लगाया जाना बाकी है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दर्शकों के एक समूह ने थिएटर के बाहर हंगामा किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- Tiger 3 Box Office Collection : फिल्म ‘टाइगर 3’ ने मचाया धमाल, पहले दिन कमाए 44.50 करोड़ रुपये