Indus Appstore के साथ जुड़े Dream11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्स – Utkal Mail
नई दिल्ली। भारत के अपने एंड्रॉइड-आधारित मोबाइल ऐप स्टोर इंडस ऐपस्टोर ने देश भर के यूजर के लिए गेमिंग अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए अग्रणी गेम डेवलपरों को अपने ऐप स्टोर पर शामिल करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि एक अभूतपूर्व कदम में ड्रीम11, नजारा टेक्नॉलाजीज, ए 23, एमपीएल, जुगल रुम्मी, ताज रुम्मी , रुम्मी पैंसन, रुममी क्लचर, रुम्मी टाइम और कार्ड बाजी ने इंडस ऐपस्टोर के साथ साझेदारी की है।
यह साझेदारी लाखों यूजरों के लिए गेमिंग अनुभव को बढ़ाने का वादा करती है, जो विविधता और नवीनता के लिए इंडस ऐपस्टोर की प्रतिबद्धता के अनुरूप गुणवत्ता वाले गेम की एक विविध श्रृंखला प्रदान करती है।
डेवलपरारें को सहयोग करने के लिए इंडस ऐपस्टोर की प्रतिबद्धता इन-ऐप भुगतान पर शून्य कमीशन रखा गया है जो कि 15-30 प्रतिशत तक की भारी फीस वसूलने वाले अन्य ऐप स्टोरों के बिल्कुल विपरीत है।
यह क्रांतिकारी कदम डेवलपरों को वित्तीय बाधाओं के बिना बेहतर गेमिंग अनुभव तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाता है। इसके अतिरिक्त, प्लेटफ़ॉर्म की स्थानीयकरण सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि ये गेम अब भारत के हर कोने तक पहुंच सकते हैं, जो यूजर की पसंद की भाषा में कंटेंट पेश करते हैं।
इंडस ऐपस्टोर के सह-संस्थापक आकाश डोंगरे कहते हैं “हम इंडस ऐपस्टोर परिवार में इन गेमिंग दिग्गजों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। सबसे बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने की उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता हमारे दृष्टिकोण के साथ सहजता से मेल खाती है। साथ मिलकर, हम भारतीय गेमिंग उद्योग में अगली विकास कहानी तैयार करने के लिए तत्पर हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A05, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन