Apple: एप्पल कम्पनी मे मिलेंगी अब इन चार स्किल्स से मिलेंगी लाखों की सैलेरी, सीईओ द्वारा बताया कि कैसे मिल सकती है नौकरी! – Utkal Mail
Apple: टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े लोगों को चाहिए कि उन्हें बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिले। उदाहरण के लिए, यदि कोई कोडिंग, लेखन, सॉफ्टवेयर, लेआउट आदि करता है तो उसका सपना होता है कि एक दिन वह Google, Apple, Microsoft जैसी बड़ी कंपनी के लिए काम करेगा।
भले ही यह कोई सपना न हो, हम सभी अपने विकास के लिए बड़ी कंपनियों के साथ काम करना पसंद करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल प्रोडक्शन कंपनी Apple में नौकरी कैसे पाएं? दरअसल, यह सवाल एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में एप्पल के सीईओ टिम कुक से पूछा गया था। जानिए टिम कुक ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
एक पुरुष या महिला में ये तीन कौशल होने चाहिए

यह भी पढ़े :-महिलाओ के सुहाग की पहचान सिंदूर को कैसे बनाए, सिंदूर कितने प्रकार का होता है, जाने सभी जानकारी
टिम कुक ने गायक-गीतकार दुआ लीपा द्वारा आयोजित एक इन्टरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी में काम करने के लिए किसी में कौशल, रचनात्मकता और जिज्ञासा जैसे गुण होने चाहिए। यानी किताबी ज्ञान के अलावा इस तरह के ज्ञान में भी किसी को प्रथम होना चाहिए।
Apple कर्मचारी 3 के लिए एक और है – टिम


जब एक इन्टरव्यू में पूछा गया कि Apple कर्मियों में क्या समानता है, तो टिम कुक ने कहा कि वे सभी मानते हैं कि “एक और एक तीन के बराबर होता है।” इसका विश्लेषण करने के बाद आप शायद सोच रहे होंगे कि कैसे? क्रू ने यह कहा जब एक व्यक्ति की आइडिया को किसी अन्य व्यक्ति की आइडिया के साथ साझा किया जाता है.
यह भी पढ़े :-शानदार Honor Magic 6 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 108MP का कैमरा और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, जाने सभी फीचर्स
तो एक बिल्कुल नई आइडिया का जन्म होता है जिसमें दोनों का ज्ञान, अनुभव, क्षमताएं आदि शामिल होती हैं। टिम ने कहा कि एप्पल का प्रत्येक कर्मचारी एक-एक करके काम करता है। इस तरह कंपनी के लिए क्रू स्पोर्ट की आवश्यकता है।


इन स्किल्स पर और अधिक ध्यान देगी कंपनी
टिम ने कहा कि जिस क्षमता पर कंपनी ज्यादा ध्यान देगा वह कोलेबोरेशन है। कुक ने कहा कि चार कौशलों में से सबसे महत्वपूर्ण कौशल कोलेबोरेशन है, क्योंकि यह अन्य तीन कौशलों को एक साथ जोड़ता है। बता दें, Apple ने सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज जारी की थी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें से iPhone 15 और iPhone 15 Plus को इस बार भारत में असेंबल किया जा रहा है।