Pappu Joke: पप्पू ओ तेरी मैं तो फालतू में ही डर रहा था फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला… – Utkal Mail
Pappu Joke: पप्पू ओ तेरी मैं तो फालतू में ही डर रहा था फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला…आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है और सेहत को सही बनाये रखने के लिए हसना खुश रहना बेहद जरुरी होता है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये मजेदार चुटकुले, तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Pappu Joke: पप्पू ओ तेरी मैं तो फालतू में ही डर रहा था फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला…
एक आदमी कुम्भ के मेले में प्रार्थना कर
रहा था हे प्रभु, न्याय करो… हे प्रभु,
न्याय करो…हमेशा भाई-भाई को
बिछड़ते देखा है कुम्भ में … कभी
पति-पत्नी पर भी ट्राय करो !!
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Video: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से व्हीलचेयर में लगाया बाइक का इंजन, फर्राटें से रोड पर चलती व्हीलचेयर को देख दंग हुए लोग, देखे वायरल वीडियो
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
पप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है,
पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक….और
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो
हम किसी के बाप से भी नहीं…!!

यह भी पढ़े : – Viral Desi Jugaad: असम के किसान ने धान की थ्रेशर मशीन का किया अनोखा अविष्कार, देखे वायरल जुगाड़
राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
राजू- छेद।
छोटू- आज तक हंसने में लगा है….

पप्पू- ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था
फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला…
और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में…