बिग बॉस 17 फैमिली वीक के वीकेंड वार मे आएंगा बड़ा अपडेट, शो से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम सुनकर फैंस बेहद खुश हुए। – Utkal Mail

बिग बॉस 17 फैमिली वीक के वीकेंड वार मे आएंगा बड़ा अपडेट, शो से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम सुनकर फैंस बेहद खुश हुए। आपको बता दे की इस साल के बिग बॉस सीजन 17 का अभी फैमिली वीक चल रहा है, जिसमे की परिवार के सदस्यों को बुलाया गया है, बिग बॉस 17 का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते शो में फैमिली वीक चल रहा है. लेकिन अब वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें इविक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं. इस कंटेस्टेंट के शो से निकलने का इंतजार बीते कई दिनों से कर रहे थे. वहीं ऐसा हो गया है तो बिग बॉस फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है औऱ वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े :-ठंड मे चेहरे पर चार चाँद लगा देंगे अनार के छिलके, देखे कैसे बनाए फेस पैक और कैसे करे लगाए!
इस हफ्ते कौन होंगा बिग बॉस के घर से बाहर
आपको बता दे की इस सीजन मे इस हफ्ते कौन होंगा बाहर ये आपको बहुत ही जल्द बता चलेंगा, आपको बता दे की इस हफ्ते समर्थ जुरेल यानी चिंटू शो से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस हफ्ते अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी शो में नॉमिनेट हुए हैं. वहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बॉस 17 में आए फैमिली मेंबर्स के पास पॉवर होगी कि वह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को एलिमनेट करें।
यह भी पढ़े :-संतरे की खेती से किसानों को होंगी छप्पर फाड़ कमाई इस फसल की खेती होंगी मुनाफे का सौदा, देखे संतरे की खेती की पूरी…

समर्थ जुरेल के एविक्शन पर यूजर्स कर रहे भर-भर कर कमेन्ट
आपको भी बता दे की इस बार बिग बॉस के सीजन 17 मे विकेड वार आ गया है जिसमे सुनने मे आ रहा है की कुछ सदस्यों को बाहर निकाला जाएंगा, इसलिए ही सुनने मे आ रहा है की कारण चाहे जो भी हो लेकिन फैंस समर्थ जुरेल के इविक्शन से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब तक की सबसे बेस्ट न्यूज, दूसरे यूजर ने लिखा, बेस्ट न्यूज, अब बहुत खुश हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अब देखना चाहते हैं कि ईशा मालवीय क्या करेगी. खासकर अभिषेक कुमार के साथ. चौथे यूजर ने लिखा, मुनव्वर फारूकी को जीरो बोल रहा था।

आयशा के जितना भी वोट नही आए. पांचवे यूजर ने लिखा, बिना ईशा के आता तो शायद ज्यादा एंटरटेन कर पाता। बता दें, पिछले हफ्ते अभिषेक कुमार की समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय से बड़ी लड़ाई हुई थी, जिसके चलते अभिषेक शो से बाहर भी हो गए थे. दरअसल, अभिषेक ने उकसाए जाने के बाद समर्थ जुरेल पर हाथ उठा दिया था. लेकिन वींकेड के वार पर घरवालों की सहमति से वह शो में वापस आए थे।