मनोरंजन

यूजर ने पूछा एक रात कितना लेती हो बबिता जी, जवाब देकर बबिता जी ने बना दिया माहोल – Utkal Mail


यूजर ने पूछा एक रात कितना लेती हो बबिता जी, जवाब देकर बबिता जी ने बना दिया माहोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री बबीता जी (Babita Jee) उर्फ मुनमुन दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, जो सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से काफी एक्टिव रहती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो बन चुका है जिसे करोड़ों लोग द्वारा पसंद किया जाता है. इस शो में जेठालाल के अलावा बबीता जी (Babita Jee) का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आता है.

यह भी पढ़े- Punch की डिमांड कम कर देगा Maruti Alto का चार्मिंग लुक, दमदार इंजन के साथ 31kmpl का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

यूजर ने पूछ ली बबिता जी से एक रात की कीमत

इस किरदार में मुनमुन दत्ता ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों का जमकर मनोरंजन किया है, पर एक दफा सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने उनसे बेहद ही घटिया बात कही जिसके बाद मुनमुन दत्ता ने बड़े ही बेबाकी से उसका जवाब दिया.मुनमुन दत्ता जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीरें या वीडियो शेयर करती है तो उस पर तरह- तरह की टिप्पणी देखने को मिलती है. कई लोगों के अभद्र कमेंट का भी उन्हें सामना करना पड़ता है. दरअसल हाल ही में बबीता जी (Babita Jee) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जहां कुछ यूजर्स गंदे कमेंट करते नजर आए.

यह भी पढ़े- रतन टाटा के होश उड़ा देगा Mahindra Bolero का खतरनाक लुक, प्रीमियम फीचर्स के साथ शानदार माइलेज, देखे कीमत

बबिता जी ने दिया करारा जवाब

image 1298

एक यूजर ने कमेंट में यह तक लिख दिया कि एक रात का कितना है. यानी कि उसने मुनमुन के साथ एक रात की कीमत लगानी चाही जिसके बाद मुनमुन दत्ता ने करारा जवाब देते हुए ऐसी खरी-खोटी सुनाई कि कोई भी सख्स ऐसा करने से पहले 10 बार सोचेगा.

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है मुनमुन दत्ता

image 1299

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग लाखों में है. उनकी तस्वीरें लोग काफी पसंद करते हैं. मुनमुन दत्ता आज के समय में एक फेमस स्टार बन चुकी है जिन्होंने कई शो और टीवी सीरियस में भी काम किया है.सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करते रहती है जहां अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों की वह जमकर क्लास लगा देती हैं.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button