टेक्नोलॉजी

Instagram पर आया नया अपडेट, अब बच्चे रात में 10 मिनट से ज्यादा नहीं कर पाएंगे यूज – Utkal Mail

इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आया है जो देर रात को बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोकेगा। दरअसल मेटा ने  nighttime nudges नाम से एक नया फीचर्स लॉन्च किया है। मेटा का यह फीचर उन बच्चों के लिए है जो इंस्टाग्राम का अधिक इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम का यह फीचर देर रात को बच्चों को फोन इस्तेमाल करने से रोकेगा।

बता दें इस फीचर के ऑन होने के बाद यह रात में बच्चों को 10 मिनट से अधिक समय तक इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करने देगा। प्रत्येक 10 मिनट पर यह रिमाइंडर देगा। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा है कि सोना बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। चाहे वह बड़ा हो या बच्चा हो सभी के लिए अच्छी नींद जरूरी है। इस फीचर को इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि बच्चे देर रात तक फोन का इस्तेमाल ना करें और समय पर सो जाएं।

इंस्टाग्राम का यह फीचर Reels और Direct Messages के लिए काम करेगा। यह फीचर बच्चों को एप बंद करने के लिए बार-बार रिमाइंडर देगा। वहीं इसके अलावा मेटा ने यह भी कहा है कि वह बच्चों की टाइमलाइन पर कंटेंट को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से फिल्टर भी करेगा।

ये भी पढे़ं- X यूजर्स के लिए खुशखबरी, एलन मस्क ने जोड़ा बड़ा फीचर… अभी करें ये सेटिंग्स

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button