मनोरंजन

Fighter Box Office Day 11: ऋतिक रोशन की फाइटर ने की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी – Utkal Mail

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दमदार वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। पहले सप्ताह में कामकाजी दिनों में फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई थी लेकिन दूसरे वीकेंड में इसने शानदार वापसी करके सबको हैरान कर दिया है।

फाइटर मूवी (Fighter Movie) 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अपने दूसरे सप्ताह में प्रमुख रूप से अर्बन सेंटर्स पर फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जोरदार तेजी देखी गई। शुक्रवार को नौवें दिन फाइटर मूवी ने 6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद फाइटर का 10वें दिन का कलेक्शन यानी शनिवार का कलेक्शन 11 करोड़ रुपए रहा। 10 दिनों में ही फाइटर का कलेक्शन 162 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।

 

बॉक्स ऑफिस पर आज 12वें दिन फाइटर कलेक्शन दो अंकों में ही रहने की संभावना है। आज भी यह मूवी 12 से 15 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

 

फाइटर वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह मूवी 10 दिनों में 283 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button