कौड़िया के भाव में आया Honor का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, जाने लग्जरी कैमरा और पॉवरफुल बैटरी… – Utkal Mail
New Honor 90: कौड़िया के भाव में आया Honor का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, जाने लग्जरी कैमरा और पॉवरफुल बैटरी…मार्केट में प्रीमियम लुक स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है इसी को नजर में रखते हुए Honor स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना लक्जरी कैमरा फ़ोन मार्केट में पेश कर दिया है जिसका नाम Honor 90 है, आईये जाने फीचर्स के बारे में…
New Honor 90 के शानदार फीचर्स
New Honor 90 में मिलने फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.7 इंच 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ में आपको रिजोल्यूशन के लिए 2664×1200 पिक्सेल मिलते है फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है और बात की जाए इसके स्टोरेज की तो इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में मिल जाते है।
यह भी पढ़े : – Sporty बाइक्स सेगमेंट में बाजी मारने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिल रहा 67kmpl का माइलेज, जाने कीमत
New Honor 90 लग्जरी कैमरा क्वालिटी
New Honor 90 में मिलने वाली तगड़ी कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको काफी लग्जरी कैमरा मिल जाता है जो की 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लगाया गया है जिसके साथ कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा सेंसर मिल जाता है और वही इसमें आगे की तरफ सुन्दर सी सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े : – 7 सीटर सेगमेंट में डुबकी लगाने आयी Maruti की मशहूर कार, 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगा पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत
New Honor 90 की पॉवरफुल बैटरी
New Honor 90 में मिलने वाली पॉवरफुल बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की पॉवर फुल बैटरी देखने को मिलती है जो की पुरे दिन फ़ोन चालने में पर्याप्त है।
कौड़िया के भाव में आया Honor का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, जाने लग्जरी कैमरा और पॉवरफुल बैटरी…
New Honor 90 की सस्ती कीमत
New Honor 90 की सस्ती कीमत की बात करे तो इस फोन को कंपनी ने इसके फीचर्स के हिसाब से काफी वाजिब कीमत में पेश किया है वही हाल ही में फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला फ़ोन मात्र ₹₹30,500 रूपए में उपलब्ध है।