लावा का ये स्मार्ट फोन आपके बजट में हो सकता है शामिल – Utkal Mail

हमेशा से आपकी चाहत अगर पॉकेट फ्रेंडली मोबाइल फोन खरीदने की रही है तो लावा आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि कंपनी एक बेहतरीन फोन लॉन्च करने की तैयारी में है दरअसल कंपनी ने फोन को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें ये बात सामने आई है।
कौन-कौन से होंगे फीचर
लावा का ये स्मार्ट फोन हरे रंग के साथ ही मैजेस्टिक पर्पल कलर में मिलेगा,जिसके ऊपरी बाएं कोने पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है लावा O2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा साथ ही फोन में एक स्पीकर ग्रिल भी दी गई है। साथ ही फोन का पिछला हिस्सा एजी ग्लास का होगा तो वहीं डिस्प्ले 6.5 इंच की होने वाली है. इसकी डिस्प्ले में कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
फोन के स्टोरेज से जुड़ी जानकारी
लावा के इस फोन में आपको 8जीबी रैम हो सकती है जानकारी के मुताबिक, ये फोन बजट फ्रेंडली होने वाला है. इसके साथ ही फोन में आपको 128जीबी स्टोरेज मिल सकती है. लावा ने पिछले साल ही Lava O1 को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,999 रुपये के प्राइस पर उतारा था।
ये भी पढ़ें- जल्द ही iPhone पर आपको मिलेगा वॉयस इंटरेक्शन, बस करना होगा कुछ महीने का इंतजार