मनोरंजन

संतोषी मां के किरदार में नजर आएंगी स्मृति सिन्हा, बोलीं- मेरे लिए गौरव की बात – Utkal Mail

मुंबई। रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर से बनी भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ में स्मृति सिन्हा संतोषी मां के किरदार में नज़र आयेंगी। निर्माता निशांत उज्जवल ने बताया कि जय संताषी मां बनकर तैयार है। स्मृति सिन्हा संतोषी मां की भूमिका में नज़र आयेंगी।

 उन्होंने बताया कि यह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। स्मृति सिन्हा ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है। जीवन में कभी सोचा नहीं था कि मुझे इस तरह का किरदार ऑफर होगा, लेकिन जब मुझे यह ऑफर मिला तो मैं बेहद खुश हुई।फिल्म अब पूरी हो चुकी है। दर्शक मुझे संतोषी मां के किरदार में देख पाएंगे। मैं भोजपुरी के दर्शकों के रिएक्शन के लिए उत्साहित हूं, फिल्म बेहतरीन बनी है और इसे सब लोगों को देखना चाहिए। 

भोजपुरी फिल्म जय संतोषी मां में स्म़ृति सिन्हा के अलावा रानी चटर्जी,जय यादव,मनोज टाइगर,नीतिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी, मोहन कुमार,परितोष कुमार,रजनीश पाठक,सुजान सिंह,राकेश दुबे,प्रिया शर्मा,पूनम और प्रियांशु सिंह काम करते नजर आयेंगे। मेहमान भूमिका में विधायक और गीतकार विनय बिहारी भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल,धर्मेंद्र के मेहरा और निर्देशक रवि सिन्हा हैं। फ़िल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल,सुशांत उज्जवल है. गीत प्यारे लाल यादव ने लिखे है। संगीत निर्देशक रजनीश मिश्रा,भरत चौहान,नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, डीओपी मनोज कुमार है। 

ये भी पढ़ें : ‘श्रीमद रामायण’ में ‘राम-हनुमान’ मिलन से अभिभूत हुए सुजय रेऊ, बोले- कुछ ऐसे सीन हैं जो आपके मन को छू लेंगे…


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button