Oneplus का कार्यक्रम ख़राब करने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, स्टैंडर्ड कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत – Utkal Mail

Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आकर्षक लुक स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जिसके स्मार्टफोन को लोग खूब पसंद करते है हाल ही में कुछ समय पहले Realme कंपनी ने अपना शानदार फ़ोन Realme C35 स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े – Punch की बोलती बंद कर देगी Renault की रापचिक लुक कार, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन से साथ देखिए कीमत
Realme C35 स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स देखिए
Realme C35 स्मार्टफोन मेंआपको 6.6 inches की फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले के साथ आपको Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है और बेहतर गेमिंग के लिए इस फ़ोन में आपको Octa Core Unisoc Tiger T616 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसरदेखने को मिल जाता है।
Realme C35 स्मार्टफोन की स्टैंडर्ड कैमरा क्वालिटी देखिए
Realme C35 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है और वही इस फ़ोन में 50 MP का मुख्य कैमरा और साथ में 2 MP का सेकंड्री कैमरा और साथ ही 0.03 MP का डेफ्त सेंसर देखने को मिल जाता है और वही सुंदर सी सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।
यह भी पढ़े – Iphone की डिमांड कम कर देंगा Vivo का ये 5G स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत
Realme C35 स्मार्टफोन की पॉवरफुल बैटरी
Realme C35 स्मार्टफोन में 5000 mAh की लि–पो नॉन रिमोवेबल तगड़ी बैटरीत देखने को मिल जाता है जो की पुरे दिन फ़ोन चलाने के लिए पर्याप्त है।
Realme C35 स्मार्टफोन की कीमत
नया Realme C35 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताये तो इसके 6GB+128GB मॉडल 15,999 रुपये की कीमत के बारे में लॉन्च किया गया है।