AC शुरू करने पर भी कार में लग रही है गर्मी तो अपने ये अनूठा तरीका, जाने पूरी डिटेल्स… – Utkal Mail

AC शुरू करने पर भी कार में लग रही है गर्मी तो अपने ये अनूठा तरीका, जाने पूरी डिटेल्स, गाड़ी चलाते समय गर्मी को मात देने के लिए कार AC का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है! तेज गर्मी में कई बार AC सही से ठंडी हवा नहीं देता है. इसकी वजह से कार में बैठना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार रखरखाव में कमी या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से भी AC काम नहीं करता. तो चलिए जानते हैं कार AC को ठीक से इस्तेमाल करने के टिप्स।
यह भी पढ़े : – लड़कियों की अति सुन्दर तस्वीरें खींचने आया OnePlus का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी
1. गर्म हवा निकालें
अगर आपकी कार तेज धूप में खड़ी थी तो सबसे पहले कार के अंदर का तापमान कम करना जरूरी है. इसके लिए गाड़ी के सभी दरवाजे खोल दें. अब कार का पंखा चालू कर दें. इससे कुछ देर में गर्म हवा बाहर निकल जाएगी. अब दरवाजे बंद कर के AC चालू करें. याद रखें AC को ठंडी हवा देने में थोड़ा समय लगता है.
यह भी पढ़े : – ये खास किस्म की ग्रास की खेती कर किसान हो जायेगे मालामाल, जाने कितना होगा मुनाफा…
2. खिड़की का शीशा थोड़ा खोलकर रखें
अगर आपने गाड़ी को गर्मी में धूप में खड़ी की है तो एक या दो खिड़कियों के शीशे आधा इंच तक खोलकर रखें. अगर दरवाजों पर रेन वाइजर लगे हैं तो शीशा खुला हुआ भी दिखेगा नहीं. इससे फायदा ये होगा कि गाड़ी के अंदर जमा गर्मी इन खिड़कियों से बाहर निकल जाएगी. ये खिड़कियां गाड़ी के लिए वेंटिलेशन का काम करेंगी. इस वजह से गाड़ी के अंदर ज्यादा गर्मी नहीं रहेगी और सीटों का तापमान भी सामान्य रहेगा.
3. फ्रेश एयर पॉइंट को बंद रखें
कार के AC में हवा के लिए दो अलग-अलग पॉइंट होते हैं. एक से ताजी हवा अंदर आती है और दूसरे से कार के अंदर की हवा ही सर्कुलेट होती है. गर्मी के मौसम में बाहर से आने वाली हवा के पॉइंट को बंद कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि AC अगर गाड़ी के अंदर चल रहा है तो ताजी हवा के साथ-साथ बाहर से गर्म हवा भी आ जाती है. जिससे कार के अंदर की ठंडी हवा का असर कम हो जाता है. इसलिए इस पॉइंट पर हमेशा ध्यान दें.
4. मल्टी एयर सप्लाई नॉब का इस्तेमाल करें
कार के AC में एक मल्टी एयर ट्रांसफर नॉब होता है. इसका मतलब है कि हवा आगे, पैरों तक और चारों طرف जाती है. इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ठंडी हवा पूरी गाड़ी में फैलती है और गाड़ी जल्दी ठंडी हो जाती है. जब गाड़ी ठंडी हो जाए तो आप इसे किसी एक दिशा में फिक्स कर सकते हैं. ध्यान रखें हर साल AC की कूलिंग क्षमता 15% या उससे ज्यादा कम हो जाती है. इसलिए हर 5 साल में AC की सर्विस जरूर करवाएं.
5. AC पॉइंट को वैक्यूम करें
कार के सभी AC पॉइंट्स को वैक्यूम की मदद से साफ करें. कई बार इन पॉइंट्स पर धूल जमने लगती है. अगर ये धूल पाइप के अंदर चली जाए तो हवा का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में AC से कम हवा आती है. इसलिए जब भी आप कार की सफाई कराएं तो AC पॉइंट को वैक्यूम करना न भूलें. पाइप जितने साफ होंगे, हवा का फ्लो उतना ही अच्छा रहेगा.
6. सन विजर का इस्तेमाल करें
गर्मियों में हमेशा सन विजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके दो फायदे हैं. पहला, जब सभी खिड़कियों पर सन विजर लगे होते हैं तो सूरज की रोशनी कार के अंदर नहीं आती है. जिससे गाड़ी अंदर से कम गर्म होती है. दूसरा, AC की क्षमता बढ़ जाती है. गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर भी सन विजर लगाना चाहिए. मार्केट में ऐसे सन विजर मिलते हैं जो शीशे पर चिपक जाते हैं और कुछ दरवाजे पर लगने वाले भी होते हैं. आप पर्दों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.