गरीबो के बजट में जल्द मार्केट में दस्तक देंगा धांसू फीचर्स वाला सस्ता iPhone SE 4, जाने पूरी डिटेल्स… – Utkal Mail

गरीबो के बजट में जल्द मार्केट में दस्तक देंगा धांसू फीचर्स वाला सस्ता iPhone SE 4, जाने पूरी डिटेल्स…अभी तक तो Apple ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन iPhone SE 4 को लेकर आए दिन नई-नई अफवाहें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस फोन में बड़े बदलाव करने वाली है, तो वहीं कुछ का कहना है कि शायद कंपनी SE सीरीज को ही बंद कर दे. फिलहाल तो कोई भी पक्की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये अफवाहें हैं कि iPhone SE सीरीज का अगला फोन यानी iPhone SE 4, iPhone 16 के साथ मिलकर बाजार में आ सकता है.
यह भी पढ़े : – जवान लड़कों को मस्ताना सिखा देंगी Honda की ये स्पोर्टी लुक बाइक, देखे दमदार इंजन और कीमत
कैसी हो सकती हैं iPhone SE 4 की खासियतें?
अफवाहों की मानें तो iPhone SE 4 में कई धांसू फीचर्स आ सकते हैं, जिनमें BOE का OLED डिस्प्ले, एक एक्शन बटन और एक USB-C पोर्ट शामिल हैं. ये फीचर्स मिलने से ये Apple का सबसे किफायती स्मार्टफोन तो जरूर बनेगा, लेकिन साथ ही ये काफी दमदार भी होगा! डिजाइन की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये iPhone 14 जैसा दिख सकता है और इसकी स्क्रीन का साइज 6.1 इंच के आसपास हो सकता है.
यह भी पढ़े : – भारतीय मार्केट में होना खेला जमाने जल्द दस्तक देंगा Xiaomi 14 Civi, जाने क्या होगी खासियत…
कुछ लीक हुए प्रोटोटाइप्स से ये भी पता चलता है कि इसमें बैटरी को भी अपग्रेड किया जा सकता है. iPhone SE 3 में जहां 1261mAh की बैटरी थी, वहीं iPhone SE 4 में iPhone 14 वाली 3279mAh की दमदार बैटरी आ सकती है. प्रोसेसर की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप के साथ आएगा, जो कि iPhone 15 में भी दिया गया है. लेकिन, पिछले मॉडल्स की तरह ही इसमें भी सिर्फ एक ही रियर कैमरा मिलने की संभावना है.
कब लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4 और क्या हो सकती है इसकी कीमत?
एक विश्वसनीय सोर्स The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple का ये नया iPhone SE स्मार्टफोन साल 2025 के शुरुआत में यानी स्प्रिंग सीजन में लॉन्च हो सकता है. ये अंदाजा Apple के पिछले रिकॉर्ड को देखकर लगाया गया है, क्योंकि कंपनी ने SE सीरीज के पिछले फोन मार्च महीने में ही लॉन्च किए थे. उदाहरण के तौर पर iPhone SE (दूसरी जनरेशन) मार्च 2020 में लॉन्च हुआ था और वहीं iPhone SE (तीसरी जनरेशन) मार्च 2022 में लॉन्च हुआ था. इस हिसाब से मार्च 2025 में iPhone SE 4 आ सकता है. वहीं कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फोन 50,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है.