मनोरंजन

केन्या वापस लौटीं दलजीत कौर, गर्ल गैंग के साथ बिता रही टाइम – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचारः दलजीत कौर एक बार फिर केन्या पहुंच गई है। केन्या में ही दलजीत कौर के पति निखिल पटेल रहते हैं। पिछले दो महीनों से दलजीत और निखिल अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ऐसे में केन्या वापसी ने उन दोनो के फैन्स के मन में उनके जुडाव को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं। शायद दोनो फिर से एक हो रहे हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का लगाया आरोप 

दोनो के अलग होने की बात तब सुर्खियों में आई जब दलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपने पति का सरनेम हटा दिया था। जिससे पूरे सोशल मीडिया में उनके डाइवोर्स होने की अफवाहें फैल गई थी। दलजीत ने सोशल मीडिया पर अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी आरोप लगाया था। वहीं केन्या स्थित बिजनेस मैन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखखी और अपने अलग होने पर पुष्टि लगा दी। उन्होंने कहा कि कल्चरल डिफरेंस उनके अलग होने की बड़ी वजह है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि दलजीत ने सुलह की कोशिश भी की। बता दें की दलजीत का नैरोबी में वापस आना काफी सारे सवाल खड़े कर रहा है, कई लोग इसके पीछे के कारण के बारे में सोच रहे हैं।

क्या है पोस्ट

अपनी इंस्टा पोस्ट पर दलजीत ने एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा की जब आप अपनी गर्ल गैंग से मिलते हो. उन्होंने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वे बहुत खुश और हैप्पी नजर आ रही थी। उनकी अचानक इस यात्रा से दोनो का रियूनियन की अटकले लगाई जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही दलजीत ने अपनी ”1 साल और 3 महीने की शादी की सालगिरह” मनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में उनकी शादी, हल्दी समारोह और रिसेप्शन के क्षण शामिल थे। निखिल की  बेटियों ने वीडियो में अपने पिता की दोबारा शादी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए दलजीत की तारीफ की। दलजीत ने अपनी दूसरी शादी और अपने बेटे, जेडन के साथ अपने रिश्ते के बारे में अपनी चिंताओं और आशाओं के बारे में भी बात की, पोस्ट को कैप्शन दिया, “1 साल और 3 महीने पहले!”, लेकिन बाद में कमैंट ऑफ कर दिया। 

इससे पहले, दलजीत के सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए। जिसे देख निखिल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने अनधिकृत तस्वीरों और वीडियो साझा करने के लिए दलजीत की आलोचना की। दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी।

यह भी पढ़ेः दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे का नया गाना ‘फसल में जान बसल’ रिलीज




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button