टेक्नोलॉजी

भाभियों की चुपके से फोटो खीचेंगा itel का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा… – Utkal Mail


भाभियों की चुपके से फोटो खीचेंगा itel का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा, itel ने भारत में अपनी नई A50 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन itel A50 और itel A50C को पेश किया है। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें ऑक्टा कोर यूनिसॉक प्रोसेसर, एंड्रॉइड गो सॉफ्टवेयर और 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़े : – जेंजरा मार अंजीर खाने से पहले जाने नुकसान और फायदे…

दोनों में कुछ अंतर भी हैं। इनका पिछला लुक कुछ हद तक iPhone जैसा लगता है। ये ब्रांड के एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत, सेल और फीचर्स की डिटेल।

यह भी पढ़े : – घर बैठे कम निवेश में मशरूम की खेती से कमाएं लाखों, देखे पूरी जानकारी…

क्या है कीमत?

itel A50C तीन कलर ऑप्शन – सैफायर ब्लैक, डॉन ब्लू और मिस्टी एक्वा में आता है। इसकी कीमत 5,699 रुपये है। वहीं itel A50 चार कलर ऑप्शन – मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, सायन ब्लू और गोल्ड में आता है। कंपनी ने इसे दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है।

इसके 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है। वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। आप इन दोनों ही फोन को अमेज़न से खरीद पाएंगे। हालांकि कंपनी ने सेल की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

दोनों ही स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 8MP का AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस यूनिसॉक T603 प्रोसेसर पर काम करते हैं।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दोनों ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4G VoLTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और डायनेमिक बार जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

itel A50C में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर काम करते हैं। itel A50C का लुक iPhone 13 जैसा है। वहीं itel A50 का डिजाइन iPhone 13 Pro जैसा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button