डीडीएलजे के 29 साल पूरे, काजोल ने प्रशंसकों को दी करवा चौथ की बधाई – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के प्रदर्शन के 29 साल पूरे हो गये हैं। यश चोपड़ा निर्मित और आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेगें , 20 अक्टूबर 1995 को प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म में शाहरूख खान, काजोल, अमरीशपुरी,अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
काजोल ने फिल्म डीडीएलजे के 29 साल पूरे होने की प्रशंसकों को एक साथ खास अंदाज में बधाई दी। काजोल ने इंस्टाग्राम पर डीडीएलजे का एक पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा करवा चौथ के ओजी (ओरिजनल) को 29 साल… सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं… शायद मराठा मंदिर जाकर फिल्म देखें। डीडीएलजे के 29 साल पूरे।
ये भी पढ़ें : Nargis Fakhri Birthday : 45 वर्ष की हुईं नरगिस फाखरी, मॉडल के रूप में की थी करियर की शुरुआत…संघर्ष भरा रहा बचपन