मनोरंजन

PHOTOS : झुकी नजर, कातिल अदाएं…शर्वरी के स्टाइलिश दिवाली लुक्स ने बटोरी सुर्खियां – Utkal Mail


मुंबई। जानी मानी अभिनेत्री शर्वरी के चार बेहतरीन दिवाली लुक्स सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में हैं। शर्वरी की फैशन चार्म और स्टाइल ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके आउटफिट्स ने न केवल पारंपरिक भारतीय लिबास को मॉडर्न अंदाज़ में पेश किया बल्कि त्योहार की रौनक को भी और बढ़ा दिया। 

Diwaliiii   @manishmalhotra05 @manishmalhotraworld (3)

शर्वरी ने मनीष मल्होत्रा की एक क्रिस्टल से सजी शीयर ब्लैक साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने एक एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ और चमकदार डैंगलर्स के साथ स्टाइल किया। इस लुक के साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप किया और सोशल मीडिया पर ‘ब्यूटी इन ब्लैक’ का खिताब हासिल किया। 

Diwali glitter

Diwali glitter (1)

शर्वरी ने दिवाली पार्टी के लिए एक आइवरी-गोल्ड लहंगा चुना, जिसमें चंदेरी और ऑर्गेंजा फैब्रिक पर गोटा और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसे उन्होंने एक लैंपी गोटा ब्रालेट और सिग्नेचर रोज़ वाली ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया। इस लुक में वह किसी चमकते हीरे से कम नहीं लगीं। 

Desi Masala is my favourite flavour for Diwali looks & Kela Wafers!   Thank you @abujanisandeepkhosla for making me feel amazing last evening! This truly is my favourite look ever!

Desi Masala is my favourite flavour for Diwali looks & Kela Wafers!   Thank you @abujanisandeepkhosla for making me feel amazing last evening! This truly is my favourite look ever! (1)

Desi Masala is my favourite flavour for Diwali looks & Kela Wafers!   Thank you @abujanisandeepkhosla for making me feel amazing last evening! This truly is my favourite look ever! (2)

तीसरे लुक में शर्वरी को अबू जानी संदीप खोसला के ब्रोकेड एन्सेम्बल को एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ देखा गया। उन्होंने एक मल्टी-पैनेल सिल्क घाघरा और बाइजेंटाइन-ज्वेल्ड ब्लाउज़ पहना, जिसमें टेक्स्चर्ड गोटा बॉर्डर्स थे। इस लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। 

464907487_2008089239641998_5917152084388264921_n

465095454_966187482215870_5379440315389913226_n

शर्वरी ने एक काला मेटैलिक लहंगा पहना, जिसमें प्राचीन डॉट कढ़ाई और गोटा वर्क था। उन्होंने इसे एक स्ट्रैपी ब्लाउज और ब्लैक लैंपी दुपट्टे के साथ पेयर किया। यह लुक फेस्टिवल सीजन के लिए क्लासिक एलीगेंस का एक आदर्श उदाहरण है। शर्वरी की दिवाली 2024 की ये फैशन लुक्स न सिर्फ ट्रेंडसेटर बनीं, बल्कि इस फेस्टिव सीज़न में हर किसी के लिए एक नई फैशन इंस्पिरेशन बन गईं। 

ये भी पढे़ं : मेरे महबूब तेरा तड़पना तो बनता है…भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने साड़ी में दिखाईं अदाएं, तस्वीरें देख क्या कहेंगे आप?


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button